समाजसेवियों की शिकायत के बाद प्राचीन पुष्कर तालाब पर निर्माण कार्य शुरू, क्षेत्र में हर्ष का माहौल

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। अस्सी स्थित प्राचीन पुष्कर तालाब पर निर्माण कार्य दो दिन पहले शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार अस्सी स्थित पुष्कर तालाब के सुंदरीकरण का कार्य सीएनडीएस द्वारा किया गया था। लेकिन गुणवत्ता युक्त ना होने के कारण तालाब की सीढ़ियां जगह-जगह से धस गई थी। दीवाल भी गिर गई थी। इसके बाद जागृति फाउंडेशन द्वारा नगर निगम एवं जिला प्रशासन को सूचित करने के पश्चात मीडिया में भी खबर प्रसारित हुआ था।
Vns
 जिसकी वजह से नगर निगम के महापौर एवं नगर आयुक्त के पहल से तालाब पर काम शुरू हो गया है। ठेकेदार द्वारा ध्वस्त सीढ़िओं को बनाने का कार्य किया जा रहा है। जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा कि पुष्कर तालाब पर 4:30 करोड़ की लागत से सुंदरीकरण का काम सीएनडीएस द्वारा किया गया था। 
Vns
कार्यदायी संस्था के द्वारा तलाब पर निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं किया गया, जिसके कारण तालाब की सीढ़ियां धसने लगी थी। इसकी शिकायत नगर निगम एवं जिला प्रशासन को किया गया था। नगर निगम और जिला प्रशासन ने इस बात को संज्ञान में लेते हुये कार्य को शुरू कराया है।
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story