मरीज की मौत के बाद अस्पताल में किया हंगामा, बकाया दिए बिना ले गए शव, 6 नामजद समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने चंदन चौबे, कुंदन चौबे, माही चौबे, राघवेंद्र चौबे, कृष्णानंद चौबे, आकाश पांडे व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सभी आरोपी चांदपुर लहरतारा क्षेत्र के रहने वाले हैं। चंदन चौबे 27 फरवरी को अपनी मां को ब्रेन हेमरेज होने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ऑपरेशन के बाद इलाज के दौरान 18 मार्च को उनकी मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद अस्पताल का बकाया पैसा देने की जगह कर्मचारी और डॉक्टर से गाली गलौज मारपीट करने लगे। इस दौरान वह बिना हॉस्पिटल का बिल चुकाए बॉडी लेकर चले गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।