दशाश्वमेध पुलिस की मुस्तैदी : भीड़ में खोया मोबाइल ढूंढकर वापस लौटाया, बिछुड़ी महिला एटीएम व आईडी समेत सुरक्षित मिली

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद उमड़ी भारी भीड़ के बीच वाराणसी पुलिस की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई। एक ओर जहां तेलंगाना से आए श्रद्धालु का भीड़ में खोया मोबाइल पुलिस ने खोजकर लौटाया, वहीं दूसरी ओर रायपुर (छत्तीसगढ़) की रहने वाली एक बिछुड़ी महिला को एटीएम कार्ड, नकदी और पहचान पत्र समेत सुरक्षित मिलाकर परिजनों को सौंपा गया।

ं

तेलंगाना से आए श्रद्धालु का मोबाइल पुलिस ने ढूंढकर लौटाया
काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए तेलंगाना से अपने समूह के साथ आए वी हनमंता का मोबाइल फोन दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के बाद भीड़ में खो गया था। जानकारी मिलते ही उन्होंने गोदौलिया क्षेत्र अंतर्गत मदनपुरा चौकी पर इसकी सूचना दी। चौकी प्रभारी विशाल विक्रम सिंह और कांस्टेबल देवेंद्र यादव ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल की तलाश शुरू की और उसे खोजकर श्रद्धालु को सुरक्षित सौंप दिया। मोबाइल मिलने पर यात्री ने वाराणसी पुलिस का आभार जताया।

ं

बिछुड़ी महिला को कांस्टेबल ने खोजकर दिलाया सुरक्षित सहारा
इसी दौरान दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में रायपुर (छत्तीसगढ़) निवासी छायानका दाबड़कर, पुत्री अभय दाबड़कर, भीड़ में अपने समूह से बिछुड़ गईं। सूचना मिलने पर दशाश्वमेध थाना में तैनात कांस्टेबल रामसोंच यादव ने तत्परता से खोजबीन कर महिला को सुरक्षित ढूंढ लिया। महिला के पास मौजूद एटीएम कार्ड, नकदी और पहचान पत्र पूरी तरह सुरक्षित पाए गए, जिसके बाद उन्हें उनके परिजनों/समूह के सदस्यों से मिलवाया गया।

Share this story