बनारस के अधिवक्ताओं ने चाइनीज मांझा बैन करने को बुलंद की आवाज़, डीएम ऑफिस के सामने जमकर किया प्रदर्शन

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कचहरी परिसर में डीएम ऑफिस के सामने ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन काशी के बैनर तले मंगलवार को अधिवक्ताओं ने चाइनीज मांझे के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन चाइनीज मांझे के कारण हो रही लगातार दुर्घटनाओं के प्रति शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आयोजित किया गया। अधिवक्ताओं ने चाइनीज मांझे को जलाकर प्रदर्शन किया।

varanasi

अधिवक्ताओं ने बताया कि चाइनीज मांझा इंसान, पशु, और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। रोजाना हो रही दुर्घटनाओं में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं और कई बार मौत तक हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों के पोस्टर और बहिष्कार के नारों का इस्तेमाल कर जनता और प्रशासन को इस समस्या के प्रति जागरूक किया।

varanasi

प्रदर्शन का नेतृत्व ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह कुशवाहा ने किया। उनके साथ अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, नीरज कुमार शुक्ला, दुर्गा प्रसाद पटेल, चंद्रप्रकाश, अमित कुमार शुक्ला एडवोकेट, शिवम सोनकर और आशीष जायसवाल जैसे कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
 

Share this story