न्यायिक अधिकारी को अधिवक्ताओं ने दी विदाई, स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
वाराणसी। वाराणसी जनपद में कार्यरत न्यायिक अधिकारी का गैर जनपद में स्थानांतरण होने पर अधिवक्ताओं ने उन्हें विदाई दी। इस दौरान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी-एमएलए) उज्जवल उपाध्याय को अधिवक्ता विकास सिंह, अमनदीप सिंह, अखिलेश सिंह समेत कई अधिवक्ताओं ने उनके चैंबर में माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान न्यायिक अधिकारी उज्जवल उपाध्याय ने भी वाराणसी जनपद में अपने कार्यकाल को यादगार बताया। उन्होंने कहा कि यहां के अधिक्वताओं से कामकाज के दौरान जो प्यार और सम्मान मिला, उसे वह कभी भूल नहीं पाएंगे। बाबा की नगरी में काम करना बड़े ही सौभाग्य की बात है।
वहीं अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि ऐसे न्यायिक अधिकारी के साथ काम करके हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला। वह हमेशा युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करते थे। हम बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते है कि वह जल्द जनपद न्यायाधीश बनकर पुनः हमारे बीच आएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।