स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारियों से बचने के दिए गए परामर्श, विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने की रोगों की जांच

BAREKA NEWS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका अधिकारी क्लब में रविवार को वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श व दवाइयां दी गईं। 

शिविर का शुभारम्भ करते हुए बसुदेव पांडा ने बताया कि प्रत्येक रेलकर्मी का हर वर्ष स्वास्थ परीक्षण का प्रावधान किया गया है, ताकि बीमारियों की प्रारंभिक जांच कर शीघ्र उपचार किया जा सके। आजकल दोषपूर्ण खानपान, तनाव व जीवनशैली के कारण बीमारियाँ बढ़ती जा रही है जिसकी रोकथाम व उपचार के लिए नियमित रूप से स्वास्थ परीक्षण करने की आवश्यकता है। स्वस्थ कर्मी से कारखाने की उत्पादन क्षमता व गुण्वत्ता मे वृद्धि होने के साथ औद्योगिक संवेदनशीलता बनी रहती है। 

BAREKA NEWS

इस अवसर पर डॉ० देवेश कुमार ने बताया कि आज इस स्वास्थ परीक्षण शिविर में बरेका अधिकारी व उनके परिवारजनो का बी.एम.आई पता कर उन्हें मोटापे से निजात पाने का परामर्श दिया गया. ताकि जीवनशैली का बीमारियों से बचाव हो सके। इस अवसर पर जनरल सर्जन डॉ. सुनील कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मधुलिका सिंह व डॉ. प्रेक्षा पाण्डेय, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय सिंह व डॉ. अमित गुप्ता, फिजीशियन डॉ. मिन्हाज अहमद व डॉ. एस के मौर्या, एनेस्थेटिस्ट डॉ. विशाल मिश्रा, जनरल प्रेक्टिश्नर डॉ. स्नेहंजली शर्मा तथा दन्त सर्जन डॉ. अर्चना गुप्ता ने जांच, विशेषज्ञ सलाह व स्वास्थ शिक्षा प्रदान किया। चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ,नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपादन किया गया। 

BAREKA NEWS

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्युत् इंजीनियर एस के श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर शिशिर दत्त, सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य सिविल इंजीनीयर विनोद बमपाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी पी के चौधरी, मुख्य सिविल इंजीनीयर विनोद कुमार शुक्ला, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी टी ओ टी अजय श्रीवास्तव,निदेशक ऑडिट एम के श्रीवास्तव, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्याम बाबू व जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार एवं अपने विभाग के समस्त अधिकारी व परिवारजन के साथ शामिल रहे।
 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story