BHU में पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स में प्रवेश, इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
वाराणसी। बीएचयू ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने 56 स्पेशल कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक जारी किया है। इच्छुक छात्र 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के छात्रों को 600 रुपये तथा एससी-एसटी श्रेणी के छात्रों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक कोर्स के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे प्रत्येक अतिरिक्त कोर्स के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग में 400 रुपये तथा एससी-एसटी वर्ग में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन प्रक्रिया बीएचयू के आधिकारिक पोर्टल 'बीएचयू ऑनलाइन' पर संचालित हो रही है। इस वर्ष, 60 से अधिक डिप्लोमा कोर्सों में से छह कोर्स बंद कर दिए गए हैं, जिसके बाद अब 56 कोर्स उपलब्ध हैं। इन कोर्सों में छह महीने, एक साल, और दो साल तक की अवधि वाले डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं।
रेगुलर कोर्स में प्रवेश न पाने वाले छात्र-छात्राएं इन कोर्सों के माध्यम से कैंपस में अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। एडमिशन बुलेटिन बीएचयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्रों का लंबे समय से इन कोर्सों के लिए इंतजार था। विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए पूरी सूचना ऑनलाइन फ्लैश कर दी है।

