काशी विद्यापीठ के 30 पाठ्यक्रमों में एंट्रेंस से होगा एडमिशन, कल से समर्थ पोर्टल से शुरू होगा संशोधन
प्रो. संजय ने बताया कि 12 से 14 जुलाई तक व्यक्तिगत एवं अकादमिक विवरण में ऑनलाइन संशोधन के लिए समर्थ पोर्टल को दिल्ली स्थित केंद्र से खोला जाएगा। प्रवेशार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदनों में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।
इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या अथवा संदेह होने की स्थिति में प्रवेश सेल से संपर्क कर सकते हैं। बताया कि प्रवेश परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। बता दें कि काशी विद्यापीठ में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।