लोस चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम ने एक सप्ताह के अंदर वर्नरेबल व क्रिटिकल बूथों को चिह्नित करने का दिया निर्देश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग की। इसमें निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के प्रगति की समीक्षा हुई। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर क्रिटिकल व वर्नरेबल बूथों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। ताकि आगे की तैयारी की जा सके।  

डीएम ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी-कर्मचारी अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले विधानसभाओं के सेक्टर, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, नक्शा आदि तैयार करा लें। साथ ही साथ डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेन्ट प्लान (DEMP) की गाइड को अध्ययन करते हुये अपने से सम्बन्धित सूचनाएं यथा-मानचित्र रूट चार्ट, सेक्टर, कम्यूनिकेश प्लान, को डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेन्ट प्लान (DEMP) में इंगित करें। आयोग द्वारा क्रिटिकल/वल्नरेबिल मैपिंग के संबंध में जो गाइड लाइन जारी की गयी है, उसका अध्ययन कर लें और गाइड लाइन के अनुसार क्रिटिकल/वल्नरेबिल मैपिंग के चिन्हीकरण की कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण कराएं। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी को एक सप्ताह में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया। 

डीएम ने निर्देश दिए कि किसी भी बूथ में मृतक/डुप्लीकेट मतदाता नहीं होने चाहिए। यदि किसी बूथ में इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित कर्मी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ प्रतिदिन वीसी/मीटिंग करेंगे। अभी आनलाइन के माध्यम से जनपद में 87.18 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन किया गया है, जिसमें सर्वाधिक अजगरा विधान सभा द्वारा 97.33 प्रतिशत, शिवपुर द्वारा 95.67 प्रतिशत, सेवापुरी द्वारा 93.23 प्रतिशत तथा रोहनियां द्वारा 92.48 प्रतिशत किया गया है। इस संबंध में उन्होने निर्देशित किया कि अवशेष सत्यापन का कार्य 03 दिवस के अन्दर पूर्ण कराया जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story