पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीआइजी ने कंट्रोल रूम में देखी व्यवस्था
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। डीआइजी वाराणसी परिक्षेत्र डा. ओमप्रकाश सिंह ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की स्थिति चेक की। साथ ही मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।
दरअसल, पिछली बार पेपर लीक की वजह से पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। ऐसे में इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डीआईजी गाजीपुर जनपद के कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने कंट्रोल रूम में व्यवस्थाएं देखी। कैमरों की स्थिति चेक की। साथ ही अन्य तैयारियों के बाबत जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। किसी भी तरह की सुस्ती नहीं होनी चाहिए। लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।