एडीएम ने धान खरीद की समीक्षा की, राइस मिलरों को दी हिदायत, सीएमआर की डिलीवरी कराएं, वरना होगी कार्रवाई
वाराणसी। अपर जिलाधिकारी व जिला खरीद अधिकारी ने धान खरीद की समीक्षा की। इस दौरान क्रय केंद्रों से धान उठान व सीएमआर की डिलीवरी की प्रगति जानी। उन्होंने राइस मिलरों को हिदायत दी कि क्रय केंद्रों से धान प्राप्त कर समय से सीएमआर की डिलीवरी कराएं, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीसीएप के क्रय केन्द्रों पर 5969.16 एमटी खरीद की गयी है, जबकि गत वर्ष इस तिथि तक 8807.59 एमटी खरीद हुई थी। इस बार की खरीद गत वर्ष से 2838.40 एमटी कम है। एडीएम ने पीसीएफ समेत समस्त क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधकों व क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि गत वर्ष के समान खरीद कराते हुए शत-प्रतिशत क्रय लक्ष्य प्राप्त करें। भारतीय खाद्य निगम एवं एफपीओ की कम खरीद पाए जाने पर खरीद में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्रय धान का 70 प्रतिशत मिल को डिलीवरी तथा डिलीवर्ड धान के सापेक्ष 80 प्रतिशत सीएमआर का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम को कराएं। क्रय केन्द्र पर भण्डारित धान किसी भी दशा में भीगना नहीं चाहिए।
उन्होंने कृषक पंजीकरण गतवर्ष कम पाए जाने पर जानकारी ली। कहा कि इसको लेकर लेखपालो के माध्यम से रिपोर्ट मांगी जाए व समस्त केन्द्र प्रभारी गतवर्ष के कृषकों से सम्पर्क करते हुए उनका पंजीकरण कर खरीद कराएं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 18478.23 एमटी 3352 किसानों से धान की खरीद की गयी है। मीटिंग में विभागीय अधिकारी, क्रय एजेंसी प्रभारी व राइस मिलर मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।