हरतालिका तीज पर महादेव श्री विश्वेश्वर व माता पार्वती का विशिष्ट श्रृंगार, देखिये तस्वीरें
वाराणसी। हरितालिका तीज के अवसर पर महादेव श्री विश्वेश्वर और माता पार्वती का विशिष्ट श्रृंगार और अनुष्ठान किया गया। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का फूल-मालाओं व बेलपत्र से श्रृंगार किया गया। वहीं विधिविधान से पूजा अर्चना की गई।
पौराणिक मान्यता के अनुसार माता पार्वती ने महादेव के लिए यह व्रत धारण किया था। सनातन मान्यता की बहुविधि शाखाओं में विवाहित स्त्रियां अपने पति के प्रति समर्पण, स्नेह एवं शुभता के भाव धारण कर यह व्रत संपन्न करती हैं। ऐसे में हरितालिका तीज पर बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार किया गया। बाबा विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से व्रत धारिणी माताओं के सभी मनोरथ पूर्ण होने के लिए मंगलकामनाएं की गईं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।