एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ धाम में देखी सुरक्षा व्यवस्था, सड़क से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने सोमवार को मैदागिन चौराहा से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट तक पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था देखी। वहीं सड़क पर भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर मैदागिन से बुलानाला, नीचीबाग, चौक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 04 तक पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर परिसर के प्रवेश और निकास द्वारों तथा सभी चेकिंग प्वाइंट्स की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बासफाटक, गोदौलिया चौराहा होते हुए दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त किया और गंगा आरती की ड्रोन से निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान गोदौलिया क्षेत्र में अव्यवस्थित खड़े वाहनों को लेकर थाना दशाश्वमेध और संबंधित चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए कि वे सख्त कानूनी कार्रवाई करें और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करें।

