एसीपी ने चुनाव की तैयारी परखी, निर्देश, गुंडों से रोज थाने में लगवाएं हाजिरी, जमा कराएं असलहे 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मातहतों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि गुंडा एक्ट में वांछित अपराधियों से रोजाना थानों में हाजिरी लगवाएं। वहीं लाइसेंसी असलहे जमा कराए जाएं। निर्वाचन कार्य में सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

नले

उन्होंने 107/16, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध असलहा, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। कहा कि आगामी चुनाव को लेकर पुलिस कमिश्नर की ओर से आदेश जारी हुआ है। इसके तहत लाइसेंसी असलहों को समय रहते जमा कराने को कहा गया है। ताकि किसी प्रकार की घटना न घटित होने पाए।

 

उन्होंने कहा कि जगह-जगह हमारे सारनाथ क्षेत्र में गुंडा एक्ट के जितने भी अपराधी हैं, उनको जाकर प्रतिदिन थाने पर हाजिरी लगानी होगी। अगर कोई घटना होती है तो उनसे एक बार पूछताछ जरूर की जाएगी। 

वहीं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके अलावा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार रूट मार्च भी किया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story