BJP नेता की पिटाई के मामले में एसीपी राजातालाब को जांच का आदेश, घटनास्थल का किया निरीक्षण
प्रकरण के मुताबिक, गौर गांव मे बीते रविवार को मिर्जामुराद थाने पर तैनात दो उप निरीक्षकों द्वारा भाजपा नेता के भाई की पिटाई के मामले को लेकर भाजपा नेता क्षुब्ध थे। भाजपाईयों ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर वाराणसी के कार्यालय पहुंच कर आरोपी इलाकाई दरोगा मो० साबिर एवं राजेश कुमार मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन द्वारा जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।
ये है पूरा मामला
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजातालाब सुरेंद्र बिंद ने लिखित तहरीर में बताया कि बीते रविवार की शाम को मेरा भाई विजय बिन्द निजी कार्य से गौर मधुकरशाहपुर के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में नहर पर बाईक चेकिंग के लिए मिर्जामुराद थाने पर तैनात उप निरीक्षक राजेश मौर्य व मो। साबिर मेरे भाई को रोक कर बाईक के कागजात मांगे, तो मेरे भाई द्वारा यह बताने पर की गाड़ी का कागज घर पर है। मैं मंगवा देता हूं और मेरे भाई भाजपा मंडल अध्यक्ष है आप उनसे बात कर लीजिए।
इतना सुनते ही उप निरीक्षकों ने गुस्सा होकर मेरे भाई के हाथ से मोबाइल छीन कर मां बहन की गालियां देते हुए लात घुसों से जमकर पिटाई किये।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।