ACP ने नाविक समाज के साथ की मीटिंग, सुरक्षित नौकायन का दिया निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पांडेय ने गुरुवार को नाविक समाज के लोगों संग मीटिंग की। इस दौरान सुरक्षित नौकायन को लेकर चर्चा की गई। दरअसल, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर भीड़ बढ़ सकती है। इस दौरान हादसों की आशंका बनी रहती है। ऐसे में महकमा अलर्ट है। 

vns

एसीपी ने नाविकों से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। कहा कि नौकायन कराते समय सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखें। यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाकर ही नौकायन कराएं। वहीं क्षमता से अधिक सवारी कदापि न बैठाएं। मानकों की अनदेखी करने वाले नाविकों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। 

vns

मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद माझी ने कहा कि मीटिंग काफी सार्थक रही। इसमें आगामी त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। बताया कि न्यास की ओर से सभी नाविकों को निर्देशित किया गया है कि नौकायन के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story