एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय को मेडल फार मेरिटोरियस सर्विस, बेहतर काम का मिला इनाम

एसीपी अवधेश पांडेय
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गणतंत्र दिवस पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय को अवार्ड मिलेगा। उन्हें मेडल फार मेरिटोरियस सर्विस दिया जाएगा। एसीपी को सम्मान मिलने से महकमे में खुशी का माहौल है। 

एसीपी अवधेश पांडेय की तैनाती काशी विश्वनाथ धाम समेत वाराणसी के अतिसंवेदनशील व महत्वपूर्ण इलाके में है। उन्हें निष्ठा व ईमानदारी के साथ दायित्व निर्वहन की बदौलत यह सम्मान मिला। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त को प्रशस्ति पत्र 
कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त डा. के एजिलरसन को डीजीपी से प्रशस्ति पत्र दिया गया है। उन्हें भी बेहतर काम का इनाम मिला है। कमिश्नरेट पुलिस के दो अधिकारियों के गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story