वाराणसी में कोटक महिंद्रा बैंक में एसी ब्लास्ट, एक घायल, मची अफरातफरी
Mar 20, 2025, 12:02 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। रामकटोरा स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में लगा एसी अचानक ब्लास्ट हो गया। इससे एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं पूरे परिसर में धुआं भर गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
रामकटोरा चौराहा पर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की बिल्डिंग में अचानक AC ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में खिड़की का शीशा टूटकर एक व्यक्ति के हाथ में जा लगा। इससे गंभीर चोट आई, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
घटना के बाद पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई, जिससे अंदर की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची। किसी तरह हालात को काबू में किया।

