विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर एबीवीपी की सेवा पहल, बनवासी बस्ती में बांटे गए गर्म कपड़े

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी जिला इकाई ने मानवीय सेवा का संदेश देते हुए रोहनिया नगर के बच्छांव गांव स्थित बनवासी बस्ती में भीषण ठंड से जूझ रहे असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया। इस पहल से ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत मिली और युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण सामने आया।

सेवा से ही राष्ट्र निर्माण का मार्ग
कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक राजमंगल सिंह ने युवाओं और छात्रों से आह्वान किया कि वे सेवा के कार्यों के लिए आगे आएं और समाज व राष्ट्रहित से जुड़े ऐसे पुनीत अभियानों में कंधे से कंधा मिलाकर भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है और उनकी जयंती पर सेवा कार्य करना उनके विचारों को साकार करने जैसा है।

‘स्टूडेंट फॉर सेवा’ के तहत 23 जनवरी तक अभियान
राजमंगल सिंह ने जानकारी दी कि ‘स्टूडेंट फॉर सेवा’ अभियान के अंतर्गत 11 जनवरी से 23 जनवरी तक, सुभाष चंद्र बोस जयंती तक, विभिन्न नगरों में इसी तरह के सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में राजातालाब नगर में नगर कार्यकारिणी द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया गया।

कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता
इस सेवा कार्यक्रम में पूर्व प्रांत प्रमुख स्वालंबी भारत विनय पांडेय, सूर्यांश सिंह, शिवम पांडे, रजनीश तिवारी, अंश, सुधांशु, शिवम कुमार, सतीश, राज सिंह राजू बनवासी, महेंद्र बनवासी, चंपा बनवासी, उर्मीला बनवासी सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुंचाए और सेवा भाव को आगे बढ़ाया।

भीषण ठंड के बीच आयोजित यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों के लिए राहत का माध्यम बना, बल्कि युवाओं को समाजसेवा से जोड़ने की दिशा में भी एक प्रेरक पहल साबित हुआ।

Share this story