BHU में 19 सूत्रीय मांगों को लेकर ABVP का धरना तीसरे दिन भी जारी, प्रदर्शनरत छात्र बोले – मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की इकाई का केंद्रीय कार्यालय पर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। एबीवीपी के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उनकी 19 सूत्रीय मांगों पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज हैं। इन मांगों में सामाजिक समावेशन केंद्र में शोध प्रवेश के लिए एमफिल धारक छात्रों को अवसर देने, विश्वविद्यालय को मिले IOE फंड के व्यय का सार्वजनिक विवरण, छात्रों के अपराधीकरण पर रोक, सुंदरलाल अस्पताल में ओपीडी समय बढ़ाने और स्पंदन व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने जैसी प्रमुख मांगे शामिल हैं।
रविवार को धरने के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने "संडे फॉर बीएचयू" अभियान के तहत धरना स्थल की साफ-सफाई की। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय ने बताया कि आंदोलन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। उन्होंने कहा, "जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नहीं हो जातीं, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।" उन्होंने प्लास्टिक मुक्त बीएचयू के उद्देश्य को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया।
एबीवीपी के इकाई मंत्री भाष्करादित्य त्रिपाठी ने कहा कि धरना शुरू हुए 72 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी अधिकारी छात्रों से बातचीत के लिए आगे नहीं आया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन जल्द ही इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा।
धरना स्थल पर कई प्रमुख एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, पुनीत, पल्लव, पर्जन्य आशीर्वादम, सर्वेश, ओंकार, दिव्यांशु, अनुज गोस्वामी, अभय, प्रशांत राज, अदृश्य, यशवर्धन, गौरव, नंदा भट्ट, धीरेंद्र, व्योम और ध्रुव शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।