बीएचयू से शुरू हुआ एबीवीपी का परिसर चलो अभियान, वक्ता बोले, जनांदोलन बनेगी मुहिम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से युवा दिवस के अवसर पर बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस स्थित सेमिनार कॉम्प्लेक्स में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने परिसरों को जीवंत बनाने एवं परिसर संस्कृति को पुनर्स्थापित करने हेतु अभाविप की देशव्यापी मुहिम परिसर चलो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों से इसमें सहभागिता की अपील की। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं कार्यकारी परिषद बैठक में विद्यार्थियों की परिसर में घटती उपस्थिति से उपजे चिंतन के परिणामस्वरूप परिसर चलो अभियान की घोषणा की गई थी। इस दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि परिसर चलो अभियान एक जनांदोलन है। यह शिक्षार्थी एवं शिक्षक के बीच संवाद स्थापित कर समाधान की ओर ले जाने का यह एक आंदोलन है। इसको दो-चरणों में 10+2 के विद्यार्थियों से लेकर विश्वविद्यालय परिसरों में अध्ययनरत छात्रों के मध्य वर्ष भर चलाने की योजना है। प्रथम चरण में विद्यार्थियों के मध्य इस कार्यक्रम को चलाया जाएगा जिसमें छात्र संवाद, छात्र संसद, प्रेरक उद्बोधनों, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की परिसरों के प्रति रुचि बढ़ाने एवं परिसरों में छात्रसंघ, विद्यालयों में प्रायोगिक कक्षाएं तथा कला, खेल, सेवा और पर्यावरण संबंधी प्रकल्प की शुरुवात से परिसरों में सकारात्मक माहौल बनाने पर जोर दिया जाएगा। 

बताया कि द्वितीय चरण में शिक्षा क्षेत्र के सभी हितधारकों से संवाद कर इस दिशा में कार्य कर परिसर जीवंत बनाने, रोज़गार सृजन का केंद्र बनाने एवं परिसर को रुचिकर बनाने हेतु कैंटीन, खेल प्रांगण तथा छात्र कल्याण केन्द्र जैसी व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके त्यागी ने शिक्षा पद्धति पर चर्चा की। इस दौरान सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.हरेंद्र राय, एबीवीपी काशी प्रांत की प्रांत अध्यक्षा प्रो. सुचिता त्रिपाठी समेत अन्य ने विचार व्यक्ति किए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story