19 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएचयू सेंट्रल आफिस के बाहर एबीवीपी का धरना, छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाए आरोप
वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) इकाई ने सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ 19 सूत्रीय मांगों को लेकर सेंट्रल आफिस के बाहर धरना दिया। छात्र कुलपति से मिलने जा रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इससे नाराज छात्र धरना पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उनके हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। चेताया कि यदि उनकी मांगों पर जब तक विचार नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
छात्र सामाजिक समावेशन केंद्र में एमफिल धारक विद्यार्थियों को शोध प्रवेश में मौका देने, सर सुंदरलाल अस्पताल में ओपीडी का समय बढ़ाने, कक्षाओं के बीच भोजन के लिए समय अंतराल तय करने, बंद पड़े साइकिल स्टैंड को चालू करने, साइकिल चोरी रोकने, सार्वजनिक शौचालयों की संख्या बढ़ाने, IOE के अंतर्गत मिले धन के व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक करने और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन आदि की मांग कर रहे हैं। एबीवीपी ने बीएचयू प्रशासन पर छात्रों की समस्याओं के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया। कहा कि पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन के दौरान जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कुलपति से मिलने पहुंचे, तो प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्डों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और बलप्रयोग भी किया, जिसके बाद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एबीवीपी काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि एमफिल धारक विद्यार्थियों को शोध में प्रवेश का मौका दिया जाना चाहिए और IOE धनराशि के व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन पर छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में व्याप्त प्रशासनिक अराजकता अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और छात्रों की समस्याओं को नजरअंदाज करने के कारण ही प्रशासन बलप्रयोग पर उतारू है।
इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की संवादहीनता और उदासीनता चिंताजनक है। जब तक प्रशासन छात्रों की समस्याओं पर ठोस कार्रवाई नहीं करता, एबीवीपी का यह प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर एबीवीपी के अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं में पुनीत, पल्लव सुमन, अनुज गोस्वामी, सर्वेश सिंह, राजकुमार डायमंड, ओंकार, पीयूष, शुभम तिवारी, दिव्यांशु, हिमांशु, और अश्वनी आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।