ABVP द्वारा मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कॉलेज में चलाया गया सदस्यता अभियान
वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी द्वारा रविवार को क्षेत्र के मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान में छात्र व छात्राओं को विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत प्रमुख विनय पांडे ने विद्यार्थी परिषद के उद्देश्यों को बताया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है। प्रजातांत्रिक आधार पर भेदभाव विहीन दलगत एवम सत्ता की राजनीति से उठकर देशव्यापी संगठन का निर्माण करना विद्यार्थियों में प्रगति वादी दृष्टिकोण उत्पन्न करना तथा भारतीय आदर्श के दृष्टिकोण के प्रति आस्था रखना है। सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में रचनात्मक प्रोत्साहित करना, राष्ट्रीय पुननिर्माण के व्यापक संबद्ध में शिक्षा के क्षेत्र में पुन रचना हेतु शैक्षणिक सभी घटकों अध्यापकों और प्राध्यापकों में सद्भावना उत्पन्न करना, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना एवम समय- समय पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं को हल करने में उनका मार्गदर्शन तथा सहयोग करना तथा देश के प्रति राष्ट्रीय भावना जागृत करना प्रमुख उद्देश्य है।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य शिवराज मिश्र, विभाग संगठन मंत्री राकेश, अभिषेक, राजमंगल सिंह, राजेश, विमल सिंह, उमाशंकर दर्जनों प्राध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।