ज्ञानवापी मस्जिद लिखा बोर्ड हटाकर ज्ञानवापी मंदिर करने की मांग, राष्ट्रीय हिंदू दल ने पर्यटन निदेशालय व मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

gyanvapi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। गोदौलिया-चौक मार्ग पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा लगाए गए ज्ञानवापी मस्जिद लिखा बोर्ड को एएसआई रिपोर्ट आने के बाद बोर्ड हटाकर ज्ञानवापी मंदिर लिखा बोर्ड लगाने की मांग हुई है। इ संबंध में राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने उत्तर प्रदेश पर्यटन निदेशालय लखनऊ व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। 

रोशन पाण्डेय ने कहा कि काशी आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालु पर्यटकों में मस्जिद लिखे इस बोर्ड से भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। ज्ञानवापी के ASI सर्वे रिपोर्ट में ज्ञानवापी मंदिर होने की पुष्टि के बाद भी इस बोर्ड को नहीं हटाने से हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत होती है। हमारी मांग है कि इस बोर्ड को हटाकर वहां ज्ञानवापी मंदिर लिखा जाय या फिर जब तक न्यायालय का आदेश नहीं आ जाता, तब तक मंदिर अथवा मस्जिद हटाकर केवल ज्ञानवापी लिखा जाय। 

राष्ट्रीय हिन्दू दल के प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरी ने कहा कि जबतक मामला कोर्ट में है और कोर्ट अपना निर्णय नहीं दे देता, तब तक इसे ज्ञानवापी मस्जिद कहना ग़लत है। इसे अविलंब हटाया जाय।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story