एक सप्ताह बाद घर में बजने वाली थी शादी की शहनाई, उससे पहले ही करंट से युवक की मौत

DEAD BODY
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के गोलाघाट वार्ड में शनिवार शाम बिजली करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। फैजान नामक युवक शनिवार शाम कमरे से बक्सा हटा रहा था। उसी समय कटे हुए तार से बक्से में करंट आ गया। 

करंट की चपेट में आने से फैजान चिल्लाते हुए फर्श पर गिर गया। आवाज सुन कमरे में पहुंचे परिजनों ने किसी तरह बिजली की सप्लाई बन्द की। फैजान को आनन-फानन में स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने फैजान को मृत घोषित कर दिया। 

फैजान के बड़े भाई इमरान की 14 अप्रैल को शादी होने वाली है। इस घटना के बाद घर की शादी का माहौल गमगीन हो गया। फैजान की माँ तस्लीम बानो दहाड़े मारकर रो रही थी। फैजान साड़ी बनाने का काम करता था। फैजान चार भाई व एक बहन में दूसरे नम्बर पर था। परिजनों ने फैजान के शव को गोलाघाट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे ए खाक कर दिया।


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story