सांसद खेलकूद प्रतियोगिता अन्तर्गत साइक्लोथान में कुल 5949 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग
वाराणसी। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत 11 वर्ष से कम उम्र से लेकर 18 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा शूटिंग, बास्केटबाल एवं साइक्लोथान में कुल 5949 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें शूटिंग में 198 , बास्केटबाल में 396 एवं साइक्लोथान प्रतियोगिता में 5355 कुल 5949 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
विशेष अतिथि के रूप में साइक्लोथान प्रतियोगिता में सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट, विद्यासागर राय महानगर अध्यक्ष, जिलाधिकारी वाराणसी एवं मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। इसी प्रकार हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा बनारस क्लब में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में आज निम्न आयुवर्ग के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसका विवरण निम्नवत है।
11 वर्ष से कम कुल-24
11 से 14 वर्ष- कुल 258
14 से 18 वर्ष- कुल 3591
18 वर्ष से अधिक -कुल 1951
40 वर्ष से अधिक- 125
मालूम हो कि सांंसद खेलकूद प्रतियोगिता 2023 जो 16 अक्टूबर से प्रारम्भ है, जिसमें अभी तक ग्राम पंचायत स्तर, न्यायपंचायत स्तर एवं जोन में विद्यालय एवं जोन के विभिन्न क्रीड़ा स्थलों पर कुल 29 खेलकूदो में 196915 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
18 वर्ष के आयु वर्ग की प्रतियोगिता उदय प्रताप कॉलेज से प्रातः 6:00 बजे प्रारंभ हुई। जिसे कैंट विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और उसमें सभी लोगों को साइकिल चलाने का अभ्यास करना चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हितकारी है। यह रैली उदय प्रताप कॉलेज से भोजुबीर चौराहा होते हुए पुलिस लाइन चौराहा होते हुए पहाड़िया से सारनाथ जाकर ख़त्म हुई।
वहीं दूसरी ओर की साइक्लोथान प्रतियोगिता सारनाथ से प्रारंभ हुई। जिसे जिलाधिकारी वाराणसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली रिंग रोड हरहुआ से होते हुए संत अतुलानंद से उदय प्रताप कॉलेज आकर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में प्रथम 50 विजेताओं को मेडल देखकर सम्मानित किया गया। उदय प्रताप कॉलेज में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर, अपर जिला अधिकारी प्रशासन तथा प्रोटोकॉल जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, डीपीओ इत्यादि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।