नगर निगम के सदन में दिखेगी काशी की संस्कृति की झलक, बनेगा सात मंजिला अत्याधुनिक भवन 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम के सदन भवन में बाबा विश्वनाथ और काशी की संस्कृति की झलक दिखेगी। सात मंजिला अत्याधुनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। भवन का मॉडल बनकर तैयार है। 90 करोड़ की लागत से 70 हजार स्क्वायर फीट में बनने वाले इस भवन के लिए फंड का इंतजार है। 

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन में फायर और सेफ्टी एलार्म होंगे। कंट्रोल रूम से परिसर की निगरानी की जाएगी। सदन भवन में मेयर कक्ष, पार्षद कक्ष और कांफ्रेंस हॉल होगा। इसमें 300 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें अंडरग्राउंड पार्किंग, प्रशासनिक भवन, पशुपालन विभाग, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, पुलिस चौकी और सचिव दफ्तर होंगे। 

नगर निगम के पास बनने वाले इस भवन में काफी सुविधाएं होंगी। हरियाली के लिए परिसर के चारों तरफ पौधारोपण कराया जाएगा। सोलर ऊर्जा से पूरे परिसर को लैस किया जाएगा। मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि सदन के भवन निर्माण के लिए शासन से फंड की डिमांड की गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story