फुलवरिया में वरुणा तट पर बनेगा पक्का घाट, दिल्ली से आई टीम ने किया सर्वे
जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री ने वहां पर दिल्ली से एक टीम बुलाकर सर्वे का काम कराया सर्वे का काम शुरू कराया। सर्वे का काम शुरू होते ही स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे। दिल्ली से आई टीम इस सर्वे के कार्य को पूरा करने के पश्चात् इसका एक निश्चित इस्टीमेट बनाकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां पर प्रतिदिन श्रद्धालु आते हैं और दर्शन पूजन करते हैं। छठ के समय पर यहां पर हजारों की संख्या में पूजा करने वाले लोगों की भीड़ होती है और घाट पक्का ना होने की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब अगर यह घाट निर्माण हो जाता है, तो लोगों को काफी सहूलियत होगी।
इस सर्वे में मंत्री अनिल राजभर के ओर से बतौर प्रतिनिधि के रूप में अतुल सिंह एवं क्षेत्र के पार्षद पति सुनील कनौजिया समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
पार्षद पति सुनील कनौजिया ने कहा कि हम लोगों ने चुनाव के समय क्षेत्र की जनता से यह वादा किया था कि यहां पर पक्का घाट बनवाएंगे। इस प्रस्ताव को लेकर हम लोग मंत्री अनिल राजभर के पास गए और उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यहां पर घाट निर्माण हेतु आज सर्वे करने के लिए दिल्ली से टीम बुलाई है। इस घाट की लंबाई संभावित 100 मीटर तथा चौड़ाई 40 मीटर होगी।
जनता की मांग, मंत्री ने की स्वीकार: सुनील कनौजिया, पार्षद पति
मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि अतुल सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय जनता की बहुत दिनों से मांग थी कि यहां पर पक्का घाट बनाया जाए और यहां पर बड़ी संख्या में छठ पूजा करने वाले लोगों की भीड़ होती है। इस बाबत मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इसको सुंदर घाट और छठ पूजा के हिसाब से बनाया जाए। ताकि क्षेत्र के लोगों को पूजा पाठ करने में कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए दिल्ली से टीम आई है सर्वे करने के बाद (सी यस अर) द्वारा फंड पास करा कर इस घाट का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए यह सर्वे कार्य कराया जा रहा है।
इस सर्वे के दौरान मुख्य रूप से क्षेत्र के पार्षद पति प्रतिनिधि सुनील कनौजिया (पूर्व प्रधान), अमित पांडेय (जिला महामंत्री यूवा मोर्चा), जितेंद्र सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, श्याम सुन्दर विश्वकर्मा (किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष), विनय राजभर, अजय वर्मा, रमेश मौर्य, धीरज मिश्रा मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।