शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चुराकर औने-पौने दाम पर बेचने वाला शातिर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद

Varanasi Crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। 

लंका थाने की पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में गश्त के दौरान आरोपी सुनील गुप्ता को लौटूबीर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। सुनील गुप्ता पुत्र त्रिलोकी गुप्ता जैतपुरा थाना अंतर्गत सारंग तालाब क्षेत्र के कुन्ती विहार कॉलोनी का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से ही कमिश्नरेट के लंका, जैतपुरा, लालपुर-पांडेयपुर, सारनाथ थाने में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। 

अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने अपने आर्थिक फायदे के लिए मोटरसाइकिल चुराई थी। और औने- पौने दाम में बेचने का प्रयास कर रहा था। रविवार को भी वह इसे बेचने के फ़िराक में था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर लंका शिवाकान्त मिश्र, सब इंस्पेक्टर रोहित त्रिपाठी, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, व कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story