सावन में मां नवदुर्गा का हुआ हरियाली श्रृंगार, फूलों से सजा मां का दरबार, बड़ी संख्या में भक्तों ने किया माता रानी का दर्शन
वाराणसी। श्रावण मास में काशी के मंदिरों में हरियाली श्रृंगार की परंपरा है। विभिन्न मंदिर अपने अपने तरीकों से विशेष दिनों में प्रभु का हरियाली श्रृंगार करते हैं। इसी क्रम में भदैनी स्थित नवदुर्गा मंदिर में भव्य हरियाली श्रृंगार का आयोजन किया गया।
मां का बेला के फूल रजनीगंधा व अन्य फूलों के साथ मंदिर परिसर को पूरी तरह से सजाया गया। कामीनी के पत्तों से पूरे मंदिर परिसर को हरियाली स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां के इस हरियाली श्रृंगार का दर्शन पूजन किया। कहा जाता है कि यह नव दुर्गा मंदिर अति प्राचीन है और सावन में हर साल यहां हरियाली श्रृंगार का आयोजन किया जाता है।
मंदिर के महंत पंडित किशन दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां का हरियाली श्रृंगार किया गया है। जिसमें विभिन्न फूलों से मां के मंदिर को सजाया गया व कामीनी के पत्तों से पूरे मंदिर को सजाया गया है। इस अवसर पर भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया।
किशन दुबे ने बताया कि हर साल हम लोग मां दुर्गा का भव्य हरियाली श्रृंगार करते हैं। उसी क्रम में इस बार भी यह श्रृंगार हुआ है और बड़ी दूर-दूर से भक्तों मां के दर्शन को पहुंच रहे हैं। सोमवार की शाम यहां पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त मां के प्रसाद को ग्रहण करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।