काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर लगाया गया ग्रीन नेट, श्रद्धालुओं को तीखी धूप और लू से मिलेगी राहत
वाराणसी। भीषण गर्मी और तीव्र धूप से श्रद्धालुओं को राहत देने के उद्देश्य से काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ग्रीन नेट (छायादार जाली) का आवरण लगाया गया है। यह व्यवस्था विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए की गई है, जो गर्मी के मौसम में दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं और लंबी कतारों में खड़े रहते हैं।
यह प्रयास महिला हाउसिंग ट्रस्ट (MHT), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ-गांधीनगर (IIPHG) और नेचुरल रिसोर्सेज डिफेंस काउंसिल (NRDC) द्वारा संयुक्त रूप से वाराणसी नगर निगम के सहयोग से किया गया है। गर्मी में सतही तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। ऐसे में लू और तापघात जैसी स्वास्थ्य समस्याओं की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में ग्रीन नेट का यह आवरण न केवल सौर विकिरण को कम करता है, बल्कि सतही तापमान में भी 4–5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी लाने में सहायक सिद्ध होता है।
हर वर्ष लाखों श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। बढ़ते तापमान को देखते हुए यह पहल समय की मांग और श्रद्धालु हित में एक प्रभावी कदम है। यह न केवल लोगों की सुविधा को ध्यान में रखती है बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य की दृष्टि से भी एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करती है।

