फुलवरिया में भरत मिलाप की भव्य शोभायात्रा, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने आपसी प्रेम और भाईचारे का किया आह्वान 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फुलवरिया स्थित श्री रामलीला समिति की ओर से आयोजित श्री भरत मिलाप की भव्य शोभायात्रा का आयोजन सोमवार को किया गया। शोभायात्रा मानस नगर कॉलोनी में श्री सदानंद कुशवाहा के आवास से प्रारंभ होकर प्राथमिक पाठशाला फुलवरिया तक गई। शोभायात्रा में स्थानीय लोगों और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने भरत और राम के मिलाप का यह अद्भुत दृश्य देखा और सराहा।

vns

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री सतेंद्र बारी और शिवमंगल वियार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद काशी महानगर के अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों में डॉ. राजकुमार सिंह (वरिष्ठ विकास अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम), गौरी केदारेश्वर समिति के अध्यक्ष गौरव प्रकाश, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री विनय मौर्य, अर्बन डेयरी के निदेशक दिनेश मौर्य, होटल मिड सिटी के निदेशक शिव वर्मा और भाजपा नेता मनीष वर्मा उपस्थित रहे।

vns

समारोह में आए सभी अतिथियों का रामलीला समिति की ओर से स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया। समिति के संस्थापक डॉ. शिवकुमार गुप्ता ने रामलीला के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने श्री भरत मिलाप की महत्ता को बताते हुए इसे आज के समाज में प्रेम और भाईचारे के प्रतीक के रूप में स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने जनसमूह से श्री राम और भरत के आपसी प्रेम और समर्पण का अनुसरण करने की अपील की।

vns

कार्यक्रम में रामलीला समिति के अध्यक्ष हेमंत सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कनौजिया, सचाउ यादव, रामाश्रय पाल, संदीप मौर्य, शशिकांत सिंह, पार्वती कनौजिया, सुशील शर्मा, बबल यादव, कन्हैया मौर्य, डॉ. शिवम मौर्य, नीरज मौर्य और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। फुलवरिया पार्षद मंजू कनौजिया ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन सदानंद कुशवाहा ने किया।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story