लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में कपफोड़वा गांव में बालिका महोत्सव का आयोजन

xc
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को कपफोड़वा गांव में बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरसोस बेनीपुर, नागेपुर, खेवली, भतसार, बिरभानपुर, पंडितपुर गांव से आयी किशोरी लड़कियों ने कन्या भ्रूण हत्या, यौन उत्पीड़न, दहेज़, बाल विवाह आदि के खिलाफ रैली निकाली।

GH

इस दौरान किशोरियों ने मांग किया कि परिवार और समाज में लड़कियों के साथ पैदा होने के साथ ही भेदभाव होता है और यह लैंगिक भेद शिक्षा, स्वास्थ्य, काम, पहनावा, रोकटोक इत्यादि के साथ शुरू हो जाता है। हमे यह भेदभाव पहले अपने परिवार से दूर करना होगा, जब हम परिवार से दूर करेंगे तो समाज से भी दूर होगा।

VB

रैली के बाद रामलीला मैदान में बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां किशोरियों ने भ्रूण हत्या, दहेज, गैरबराबरी, लड़कियों के यौन उत्पीड़न आदि पर नाटक, भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्घाटन लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, अनीता, रामबचन ने दीप जलाकर किया।

CVB

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि किशोरियों के साथ तमाम प्रकार की हिंसाए होती है हमे हर प्रकार की हिंसा का विरोध करना है। जिन किशोरियों को मौका मिला है वो अपना परचम हर क्षेत्र में फहरा रही है, चाहे वह शिक्षा, खेल, सेना, बैंक का क्षेत्र हो या अन्य कोई भी। किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी ने कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है, जिसे रोकना जरूरी।

VB

कार्यक्रम में स्वागत  रिया, अध्यक्षता चन्द्रकला, संचालन प्रियंका व अनीता, धन्यवाद ज्ञापन प्रेमा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकिता, खुशबू, पूजा, सरिता, रेखा, नेहा, ऋतु, करीना, मुस्कान, आंचल, रानी, रूपा, सपना, प्रियंका, मैनब, बेबी, सरोज, आशा, रामबचन, अनीता, सोनी, प्रमोद आदि लोग मौजूद रहे।

VB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story

News Hub