स्कूल की छत पर रखी लकड़ी की ढेर में लगी आग, मचा हड़कंप, फायर सेफ्टी कीट से कर्मचारियों ने पाया काबू

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के इंद्रानगर कालोनी में स्थित एक निजी विद्यालय की छत पर रखी लकड़ी की ढेर में आग लग गई। आग लगने के बाद ऊपर से निकलते धुएं और लपट को देखकर हड़कंप मच गया। 

स्कूल के बगल में रहने वाले लोगों के शोर मचाने पर स्कूल के कर्मचारियों ने पानी और फायर सेफ्टी कीट की मदद से आग बुझाए है। आग लगने से लकड़ियां जलकर राख हो गई है। आग बुझाने के बाद विद्यालय के लोगों ने राहत महसूस किया है। सरस्वती पूजा के कारण विद्यालय बंद था, केवल कर्मचारी थे। 

मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चितईपुर गोपाल जी कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय की छत पर रखी लकड़ी की ढेर में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और फायर के पहुंचने के बाद आग बुझा दिया गया था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
 

Share this story