मंडलायुक्त से मिला BHU के पुरातन छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, विश्वविद्यालय की वर्तमान परिस्थिति को लेकर पीएम व शिक्षा मंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के समग्र परिसर की भव्यता तथा इसकी विरासत को यथावत बनाए रखने के उद्देश्य से वाराणसी इकाई की ओर से पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुरातन छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा से मिला। इस दौरान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित पत्रक सौंपा। साथ ही वर्तमान परिस्थिति के निराकरण में हरसंभव मदद की बात कही। 

मंडलायुक्त ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने स्वीकार किया कि दीवारों से न तो शांति सुरक्षित की जा सकती है और ना ही सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यगण तथा पुरातन विद्यार्थियों को इस निमित्त एक साथ बैठकर विश्वविद्यालय के संपूर्ण विश्वविद्यालय के संपूर्ण स्वरूप एवं गरिमामयी संस्कृति को बनाए रखने हेतु समय समय पर संवाद एवं संप्रेषण करना होगा तथा महामना को साक्षी मानकर शपथ एवं संकल्प लेना होगा। मंडलायुक्त के व्यवहार एवं विचार से प्रतिनिधिमंडल बहुत ही संतुष्ट हुआ।

इस प्रतिनिधिमंडल में गोपाल नारायण सिंह, विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो दीनानाथ सिंह, आयकर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट हर्ष सिंह, महामना मालवीय मिशन के राष्ट्रीय सचिव विजयनाथ पांडेय, शिक्षाविद् गिरीश त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता शरदचंद्र त्रिपाठी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता विपिनशंकर गुप्ता रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story