पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एक माह बाद दर्ज हुआ सड़क हादसे का मुकदमा
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर ओवरब्रिज के समीप 21 नवंबर की रात हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने करीब एक माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई सीधे पुलिस आयुक्त के निर्देश पर की गई, जिसके बाद पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।
बारात से लौटते समय हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार अर्जुनपुर (कपसेठी) निवासी संदीप कुमार भारती अपने मित्र रोहित उर्फ अनुज प्रजापति के साथ बाइक से मेहंदीगंज गांव से एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान लालपुर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से ट्रामा सेंटर भिजवाया। इलाज के दौरान 23 नवंबर को संदीप कुमार भारती की मौत हो गई। पारिवारिक परिस्थितियों के चलते परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया।
थाने और अधिकारियों के चक्कर काटता रहा परिवार
मृतक के परिजनों ने कार वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए मिर्जामुराद थाने के कई चक्कर लगाए। उन्होंने एसीपी राजातालाब से भी गुहार लगाई, लेकिन पोस्टमार्टम न होने का हवाला देकर लगातार मुकदमा दर्ज करने से इनकार किया जाता रहा।
पुलिस आयुक्त से फरियाद के बाद दर्ज हुआ केस
न्याय न मिलने पर मृतक के पिता राजेश भारती ने सीधे पुलिस आयुक्त से अपनी पीड़ा बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद शुक्रवार की रात कार वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने शुरू की आगे की कार्रवाई
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि यदि समय पर मुकदमा दर्ज हो जाता तो परिजनों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता।
यह मामला एक बार फिर सड़क हादसों में पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने में होने वाली देरी की ओर इशारा करता है।

