केदारनाथ यात्रा के लिए हेलिकाप्टर टिकट के नाम पर वाराणसी के यात्री से ठग लिए 80 हजार, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। केदारनाथ यात्रा के लिए हेलिकाप्टर टिकट के नाम पर गुप्तकाशी में वाराणसी के यात्री से 80 हजार रुपये की ठगी का मामला संज्ञान में आया है। भुक्तभोगी ने वहां गुप्तकाशी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वाराणसी निवासी चंद्रम अग्रवाल ने केदारनाथ यात्रा के लिए एक वेबसाइट पर हेलिकाप्टर टिकट देखा था। वेबसाइट पर दिए नंबर पर काल की तो सामने वाले ने अपना नाम आकाश सिंह बताया और टिकट के लिए 80 हजार रुपये जमा कराए।
चंद्रम परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचे। सोमवार को वे केदारनाथ जाने के लिए हेलिकाप्टर पर सवार होने को हेलीपैड पर पहुंचे तो वहां आकाश नहीं मिला। फोन मिलाया तो उसका नंबर बंद था। इस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।