घर में घुसकर महिला से की छेड़खानी व तोड़फोड़, कोर्ट के निर्देश पर एक नामजद समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज
May 5, 2024, 19:22 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के ब्रिज एंक्लेव एक्सटेंशन में रहने वाली इंजीनियर प्रतिभा सिंह के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले आशीष सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर बीते 11 मार्च को घर में घुसकर मारपीट और छेड़खानी किया था। इस मामले में कोर्ट के निर्देश पर थाने में महिला की शिकायत पर आशीष सिंह सहित उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ छेड़खानी मारपीट घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।
महिला का आरोप है कि उनके बगल में शिव मंदिर की भूमि को आशीष सिंह ने दीवार तोड़कर कब्जा कर लिया। साथ ही उनके घर को भी वह कब्जा करना चाहता है। जिसके कारण उनके घर में आए दिन शराब पीकर बोतल पत्थर फेंकता रहता है। विरोध करने पर वह घर में घुसकर मारपीट छेड़खानी करने लगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।