नाबालिग को बहला-फुसलाकर शोषण करने वाला 54 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, दशाश्वमेध पुलिस ने मुंशी घाट से पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महिला एवं बाल अपराधों पर सख्त रुख अपनाते हुए दशाश्वमेध पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शोषण करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 15 जनवरी 2026 को मुंशी घाट के पास की गई, जहाँ से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

मुंशी घाट के पास से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अभियुक्त मल्हू यादव उर्फ विनोद यादव पुत्र झन्ना यादव, उम्र लगभग 54 वर्ष, को 15 जनवरी 2026 को मुंशी घाट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से मीरघाट, थाना दशाश्वमेध का निवासी है, जबकि वर्तमान में चितईपुर क्षेत्र में रह रहा था। 

इन गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा
पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध थाना दशाश्वमेध में मुकदमा अपराध संख्या 0020/2026 दर्ज है। उस पर बीएनएस की धारा 65(1), 127(2), 351(3) के साथ-साथ एससी/एसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट तथा आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के अंतर्गत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामला नाबालिग से संबंधित होने के कारण पुलिस इसे अत्यंत संवेदनशील मानते हुए सख्ती से कार्रवाई कर रही है। 

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनुज मणि तिवारी, उप निरीक्षक विजय कुमार चौधरी, उप निरीक्षक विजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल तारिक अनवर, कांस्टेबल सचिन राव और कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।  

सख्त कार्रवाई का संदेश
पुलिस का कहना है कि नाबालिगों और महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी समाज में एक कड़ा संदेश है कि कानून से बचने की कोई गुंजाइश नहीं है।

Share this story