लंका पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 साल से फरार 25 हजार का इनामी अपराधी, विस्फोटक बरामद होने के मामले में था वांछित
वाराणसी। लंका पुलिस ने 10 साल से फरार 25 हजार के इनामी अपराधी को लौटूबीर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। 2014 में 145 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद होने के मामले में वांछित था। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस आरोपित से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
14 जून 2014 को एक कार में रखी तीन बोरियों में कुल 145 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था। इस पर लंका थाना में मुकदमा संख्या- 0231/2014 धारा 4/ 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम बनाम विमलेश कुमार व अन्य 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमें में वांछित अन्य अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हालांकि विमलेश कुमार पुत्र रघुराई उर्फ रघुराम राय निवासी तारा चंड़ी पोस्ट कोरा थाना दरिगाव जिला रोहतास बिहार फरार चल रहा था। डीसीपी काशी जोन की ओर से उसके खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से ही छिप कर रह रहा था। कहा कि मुझे लगा कि घटना काफी पुरानी हो चुकी है। इसलिए कोई मुझे पहचान नहीं पाएगा। पुलिस टीम में एसओ शिवाकान्त मिश्र, एसआई धर्मेन्द्र राजपूत, कांस्टेबल चन्दन कुमार पाण्डेय, कृष्णकांत पाण्डेय, पवन यादव और अमित शुक्ला शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।