दक्षिण भारतीय पर्यटकों के लिए काशी में बनेगी 135 कमरों की 10 मंजिला धर्मशाला, होगी सहूलियत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दक्षिण भारतीय पर्यटकों के लिए काशी में 135 कमरों की 10 मंजिला धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। नाटकोट्टम क्षत्रम की जमीन पर धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। सिगरा स्थित नटराज सिनेमा के पास धर्मशाला बनेगी। काशीवास की ईच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं को इससे सहूलियत होगी। 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 15 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में बनने वाली इस धर्मशाला का नाम श्री काशी नट्टूकोट्टई नगर क्षत्रम होगा। रविवार को भूमि पूजन के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। क्षत्रम के अध्यक्ष लेना नारायण ने बताया कि नाटकोट्टम क्षत्रम की 62000 स्क्वायर फीट जमीन है। वर्तमान में धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। धर्मशाला को दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए निर्मित कराया जा रहा है।

काशीवास की इच्छा रखने और काशी भ्रमण करने वाले श्रद्धालुओं कि इससे सुविधा मिलेगी। 21 अप्रैल को धर्मशाला की भूमि पूजन समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रेगुपति समिति कई विशिष्टजन शामिल होंगे। धर्मशाला में लोगों के निःशुल्क रहने की व्यवस्था रहेगी। वहीं बहुत मामूली आर्थिक सहयोग लिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story