प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 15 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मत्स्य विभाग की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीएमएमएसवाई योजना का लाभ पाने के लिए जनपद के मछुआ, मत्स्य पालक, मछली बेचने वाले स्वयं सहायता समूह, मत्स्य उद्यमी, निजी फर्म, फिश फार्मर, प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन, अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति व इच्छुक महिलाएं मत्स्य विभाग के पोर्टल http://fymis.upsdc. gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक कर सकते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन मत्स्य विभाग के विभागीय पोर्टल पर स्वयं और जन सेवा केंद्र के माध्यम से 100 रुपये के स्टांप पर निर्धारित शपथ पत्र के साथ आवेदन कर सकते है। उक्त जानकारी देते हुए मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि महिला, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को योजना लागत का 60 प्रतिशत अनुदान देय होगा व अन्य जाति के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान देय होगा। 

परियोजना लागत की शेष धनराशि लाभार्थियों को स्वयं के संसाधन से व्यय करनी होगी। योजना में चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परियोजना संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल व वेबसाइट http://fisheries.upsdc.gov.in पर है। इसका अवलोकन डीआईजी कॉलोनी स्थित मत्स्य पालक विकास अभिकरण कार्यालय में भी किसी भी कार्य दिवस में देखा जा सकता है।

Share this story