ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी की वजह से महिलाएं व बच्चे हो रहे कुपोषित - अर्चना सिंह

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती के बच्चों ने सार्थक संस्था के माध्यम से  राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया। सार्थक संस्था की क्षेत्रीय सुविधादाता अर्चना सिंह ने कहा कि सही पोषण से ही बच्चों को कुपोषित होने से बचाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी की वजह से महिलाएं व बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं।

उन्होंने कहा की सही पोषण से ही देश स्वस्थ हो सकता, यही उनकी संस्था का उद्देश्य है और इसलिए जागरूकता भी जरूरी है। सम्पूर्ण भारत में अभियान चलाकर कुपोषण को दूर किया जाए यही संस्था का उद्देश्य है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश राम, सहायक अध्यापिका डॉ.सुमन कुमारी, रेखा दुबे, पीएम यादव, रामाश्रय प्रसाद, धर्मेंद्र यादव आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।

Share this story