बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ग्राह्यता के गुण को आत्मसात करना जरूरी-राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी।  स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइन्सेस (एसएमएस) 28 वें स्थापना दिवस पर गुरूवार को ‘आधारशिला 2022‘ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु‘ रहे। उन्होंने संस्थान की उपलब्धियों की चर्चा की और संस्थान के निदेशक और सहयोगियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि इस बदलते हुए परिवेश में जब शिक्षण व शिक्षा को लेकर जब वैश्विक मानदंड तय हो रहे हैं, ऐसे में नवीन शिक्षा नीति के तहत यह संस्थान उन मानदंडों पर पूर्णतः खरा उतर रहा है। मंत्री ने विद्यार्थियों से कहाकि बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ग्राह्यता के गुण को भी आत्मसात करना आज के संदर्भ में समीचीन हैं। समारोह की अध्यक्षत मानस मर्मज्ञ आचार्य शान्तनु महाराज ने की। उन्होंने भी अध्यात्मिक प्रसंगों के साथ छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कहाकि संस्कार जीवन के पथ पर आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है।

sms

कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख अजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। उदघाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह रहे। संस्थान के निदेशक प्रो. पीएन झा ने संस्थान की उपलब्धियां बताई। इस मौके पर संस्थान के निदेशक स्व. मुकुद लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। संस्थान के कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. पल्लवी पाठक ने किया।

Share this story