वाराणसी : जोनल खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कबड्डी में हाथी बरनी इंटर कॉलेज ने मारी बाजी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामेश्वर परिषदीय विद्यालयों में हर वर्ष होने वाली जोनल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को हाथी बरनी जोनल की वार्षिक कबड्डी प्रतियोगिता बिहारी इण्टर कालेज में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में जोन में आने वाले 29 विद्यालय में से 9 विद्यालय ने प्रतिभाग किया।

बता दें कि श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज रामेश्वर,हाथी बरनी इंटर कॉलेज हाथी बाजार, देववाणी इंटर कॉलेज कोटवां,अटल बिहारी वाजपेई इंटर कॉलेज गंगापुर, श्री सोमनाथ मिश्र इंटर कॉलेज गोराई ने शनिवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग के सीनियर वर्ग में हाथी बरनी  इंटर कॉलेज विजेता हुई और बालिका वर्ग के सीनियर में देववाणी इंटर कॉलेज विजेता हुई। बालिका वर्ग के सब जूनियर में हाथ हाथी बरनी इंटर कॉलेज विजेता हुई बालक के जूनियर वर्ग में देववाणी इंटर कॉलेज की जीत हुई। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र बहादुर सिंह और प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन खेल अध्यापक पप्पू राम पटेल ने किया।विद्यालय के अध्यापक नीरज कुमार यादव, सुनील द्विवेदी, दारा कुमार, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, सत्येंद्र कुमार मौर्य, अमरेंद्र कुमार,सुभाष राम आदि का सहयोग रहा।

Share this story