वाराणसी : एसपी ग्रामीण ने किया बड़ागांव और महिला थाने का औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने वाराणसी में कार्यभार संभालने के बाद थानों का औचक निरीक्षण शुरू किया है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम उन्होंने बड़ागांव और महिला थाना ग्रामीण पुलिस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने महिला थाने पर मिशन शक्ति और एंटी रोमियो अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तो वाहनों को व्यवस्थित करने को भी कहा। 

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा थाना बड़ागाँव व महिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर, कार्यालय, रजिस्टर नं-4 तथा रजिस्टर नं-08, शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष जोर दिया। 

इसके अलावा उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला बीट पुलिसकर्मियों को एण्टीरोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई, आगुन्तुकों को बैठने हेतु समुचित व्यवस्था तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया गया।

SP RURAL ISPECTION POLIUCE STATION BARAGANV AND  WOMEN POLICE STSTION

SP RURAL ISPECTION POLIUCE STATION BARAGANV AND  WOMEN POLICE STSTION

SP RURAL ISPECTION POLIUCE STATION BARAGANV AND  WOMEN POLICE STSTION

Share this story