वाराणसी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष संग कार्यकर्ताओं ने किया योग 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को वाराणसी में भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव के साथ ही साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी योग किया। मलदहिया स्थित नील कॉटेज पार्क में यह आयोजन किया  गया। इस दौरान महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारतवर्ष में ही नहीं विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। इसका श्रेय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया और उन्होंने लोगों से अपील की कि सिर्फ आज के दिन योग ना करके इसको अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करें। उन्होंने बताया कि यह योग दिवस भाजपा के हर शक्ति केंद्र पर आज मनाया गया है। इस दौरान क्षेत्री पार्षद भी मौजूद रहे।


देखें तस्वीरें

Workers did yoga with BJP Kashi region president on International Yoga Day 

Workers did yoga with BJP Kashi region president on International Yoga Day 

Workers did yoga with BJP Kashi region president on International Yoga Day 

Workers did yoga with BJP Kashi region president on International Yoga Day 

Share this story