वाराणसी : जलकल विभाग के अफसरों और कर्मचारियों का नया सीयूजी नंबर जारी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जलकल विभाग के अफसरों व कर्मचारियों का सीयूजी नंबर बदल गया है। विभाग की ओर से रविवार को नया सीयूजी नंबर जारी कर दिया गया है। महाप्रबंधक जलकल का नंबर 9151023801 है। 

ऐसे ही जलकल सचिव सिद्धार्थ कुमार का सीयूजी नंबर 915102 3802 है। भेलूपुर स्थित मुख्यालय से अधिकारी अवर अभियंता गोविंद कुमार का नंबर 9151023818, अवर अभियंता मनीष कुमार सिंह 915102 3817, पंप हाउस अधीक्षक आशुतोष यादव का नंबर 915102 3819 हैं। 

जोनवार अफसरों का भी नंबर बदल गया है। आम जनता पेयजल व सीवर से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए इन मोबाइल नंबरों के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Share this story