वाराणसी : CHC हाथी बाजार में शुरू हुआ लाईपोमा का ऑपरेशन, CM ने लिया है गोद
वाराणसी। ग्रामीण अंचल में चिकित्सा के क्षेत्र में नये आयाम प्रतिस्थापित कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार में शनिवार को एकबार फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अर्न्तगत हाथी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को पहला लाईपोमा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी हंसराज ने बताया कि मरीज राजीव कुमार (40 वर्ष) लाईपोमा की बीमारी से परेशान थें। काफी इलाज के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ। कुछ दिन पूर्व वह हाथी बाजार सीएचसी पर उपचार के लिए आयें। जहाँ उनका सफल ऑपरेशन किया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि जनपद के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लिपोमा का यह पहला ऑपरेशन है। इसके अलावा दो हाईड्रोसील के मरीजों अशोक कुमार(27वर्ष) और कैलाश(40 वर्ष) का सफल आपरेशन किया गया।
मेडिकल टीम में डॉ आर वी सिंह -सर्जन ),डॉ देवेंद्र कुमार(आर्थों सर्जन ),डॉ जितेश नारायण (ओरल एंड मैक्सिलोफेसिअल सर्जन ),सुनील बच्चन ( फार्मसिस्ट ) ,विवेक सिंह ( LT ) , रुचि ,अर्चना (स्टाफ नर्से ) ,सतेंद्र (बार्ड ब्वाय ) ,जड़ावती ( वार्ड आया ),आयुष्मान मित्र वीरेन्द्र और राकेश के अलावा सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.हंसराज के देखरेख में किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।