वाराणसी : लाटभैरव भजन मंडल ने धूपचंडी के मां धूमावती मंदिर में श्रमदान कर की साफ-सफाई 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। धर्म की राजधानी काशी में इन दिनों स्वच्छता अभियान के तहत जोर शोर से सफाई का कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अस्सी घाट पर फावड़ा चलाकर स्वच्छता अभियान का प्रारंभ किया था। जिसे काशी की जनता ने आत्मसात करते हुए इस अभियान में अपना सहयोग दिया। जिससे काशी की सूरत दिन प्रतिदिन बदलने लगी। वहीं प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर धार्मिक संस्था लाटभैरव भजन मण्डल ने साप्ताहिक मठ मंदिर स्वच्छता अभियान का प्रारंभ किया।

बता दें कि धार्मिक संस्था लाटभैरव भजन मण्डल ने काशी के प्राचीन धार्मिक स्थलों के संरक्षण के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार अलग-अलग मंदिरों में संस्था के सदस्यों की ओर से श्रमदान कर सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को धुपचण्डी स्थित धूमावती देवी के मंदिर में वृहद स्तर पर सफाई कार्य किया गया। मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई।घण्टों श्रमदान कर संस्था के सदस्यों ने गर्भ गृह में लगे टाइल्स, घण्ट-घड़ियाल, विद्युत उपकरणों सहित बाहरी दीवालों को धोकर साफ किया गया।अभियान से प्रेरित होकर कुछ दर्शनार्थी भी सफाई कार्य मे जुट गयें।

स्वच्छता के उपरांत मंदिर के व्यवस्थापक राजेंद्र गोस्वामी ने सभी सदस्यों को तिलक व माल्यार्पण करते हुए प्रसाद देकर अभिनंदन किया। साथ ही अभियान की सराहना भी की। 

वहीं शिवम अग्रहरि ने बताया कि हरतालिका तीज के अवसर पर मां धूमावती देवी के वार्षिक श्रृंगार को देखते हुए अभियान चलाया गया है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से केवल कुशवाहा, शिवम अग्रहरि, रामप्रकाश जायसवाल, रितेश कुशवाहा, जय विश्वकर्मा, आकाश शाह, नितेश कुमार मौर्य, भोलू गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

देखें तस्वीरें 

nvnnvv

Share this story